एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। आज दोपहर आयी तेज आंधी लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया। बोकारो जिला के हद में उपनगर चास, बोकारो, बालीडीह, जैनामोड़, चंद्रपुरा, दुग्दा, फुसरो, कसमार, पेटरवार आदि इलाको में लगे पचास से अधिक विद्युत् पोल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं आंधी के कहर से सैकड़ो वृक्ष की मोटी टहनियां टूटकर मार्ग पर आ गिरीं।
कई जगहों में पेड़ की टहनी मार्ग से गुजर रहे वाहनों पर गिरने के कारण राहगीर सहित कई बाइक चालक घायल हो गये। 11 मई को आयी तेज आंधी के कारण बोकारो जिला के विभिन्न महत्वपूर्ण इलाको में दस से बारह घंटा तक विद्युत् व्यवस्था बाधित रहा। जिला उपायुक्त राय महिमापत रे के अनुसार आंधी से हुई क्षति का आकलन के लिये आपदा प्रबंधन तथा प्रभावित प्रखंडो के बिडिओ को निर्देश दिया गया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आंधी से कितने की क्षति हुई है।
321 total views, 1 views today