बोकारो थर्मल। कथारा स्थित एक नंबर कॉलोनी हनुमान मंदिर समीप से ट्रक की चोरी करते दो चोर छोटा बाबू महतो एवं दिल खुश आलम को बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर आज तेनुघाट जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाला चाबी का गुच्छा, लोहे का औजार सहित एक मारुति वेन नंबर WB 38 J/ 2616 को भी जब्त करने में सफलता पाई।
गिरफ्तार दोनों चोर तुपकाडीह के रहने वाले है। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुजूर ने बताया कि चोर बीती रात्रि कथारा निवासी अनिल चौधरी का ट्रक चोरी करने के मकसद से छोटा बाबू महतो एवम दिल खुश आलम सड़क किनारे खड़ी ट्रक का शीशा तोड़ कर ट्रक के अंदर घुस गए एवं ट्रक स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे। तभी ट्रक मालिक सहित अन्य कॉलोनीवासियों की नजर चोरो पर पड़ गयी और दोनों को धर दबोचा एवं पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों चोरो को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा की सड़क किनारे खड़ी ट्रको चोरी करने दो मारुति वेन में सात लोग आये थे जिसमे से दो पकड़े गए एवम अन्य पांच अपराधी एक मारुति वेन में सवार होकर भागने में सफल रहे। जब्त मारुति मानगो गांव निवासी मो. कलामुदीन की बताई जा रही है। केश का अनुसंधान एएसआई कमलेश सिंह कर रहे है।
323 total views, 1 views today