छापामारी में जंगल में छुपाकर रखे सैकड़ो टन अवैध कोयला जब्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो (Bermo) के एएसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर बोकारो थर्मल पुलिस (Bokaro Thermal Police) ने छापामारी कर कोनार नदी तट बोड़िया बस्ती जंगल में छिपाकर रखे गये सैकड़ो टन अवैध कोयला को जब्त कर जारंगडीह परियोजना के हवाले कर दिया है।
छापामारी 28 जून को दिनभर चला। नेतृत्व स्वयं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक 73/20 भादवि की धारा 414/34 दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बेरमो के एएसपी अंजनी अंजन को सूचक द्वारा काफी मात्रा में छिपाकर रखे गये अवैध कोयले की जानकारी मिली थी। इसके बाद एएसपी ने स्वयं 27 जून की संध्या लगभग चार बजे कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो को लेकर उक्त स्थल का निरिक्षण किया जहां अवैध कोयला छुपाकर रखा गया था।
दूसरे दिन 28 जून को एएसपी के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल बोकारो थर्मल व कथारा ओपी पुलिस तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों के साथ कोनार नदी तट जंगलों में छिपाकर कर काफ़ी संख्या में रखे अवैध कोयले को अपने निगरानी में पेलोडर द्वारा उठवाकर जारंगडीह प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया।
जिसे पीओ संजीव कुमार के निर्देश पर रेलवे साइडिंग में जमा करा दिया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिस को स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बावजूद इसके बोकारो थर्मल थाना प्रभारी ने सुझबुझ दिखाते हुये संयम के साथ उग्र महिलाओं के साथ सख्ती दिखाने से बचते रहे।
छापामारी दल में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो, बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक सुधांशु श्रीवास्तव, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश टोप्पो, मनोहर मंडल, एस मुर्मू सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल शामिल थे।
इस संदर्भ में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोयले के अवैध धंधेबाजी में शामिल लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने अपने थाना क्षेत्र में किसी प्रकार के अवैध धंधों पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात की तथा कहा कि अवैध धंधेबाज संभल जायें अन्यथा उनका स्थान जेल की सलाखों में होगा।
461 total views, 2 views today