गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं छात्र
राजेश कुमार/ बोकारो थर्मल। एक ओर जहां राज्य सहित पूरा देश में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत डीवीसी द्वारा लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी नाला जाम व कचरों का अंबर सहज ही देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि डीवीसी के सिविल विभाग के कर्मियो केउदास रवैये के कारण हाई स्कूल के सामने गंदे पानी से होकर अपने क्लास में जाने को मजबूर हैं यहां के छात्र। क्योंकि डीवीसी कोलोनी के अधिकांश नालों का गंदा पानी हाई स्कूल के मुख्य गेट से होते हुए अंदर की ओर जा रहा है। जिसके कारण छात्रो को स्कूल या अपने क्लास रूम में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा स्कूल के मेन गेट के समीप कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। जबकि डीवीसी कॉलोनियों की साफ सफाई पर प्रतिमाह लाखो रुपैया खर्च करती है। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य जी के मिश्रा ने कहा की डीवीसी सिविल विभाग के अधिकारियो को नाला जाम होने की सुचना दो दिन पहले ही दे दी गयी है। परंतु अभी तक विभाग द्वारा कोई पहल नहीं करने से छात्रो सहित शिक्षको को भी आने जाने में परेशानी हो रही है।
457 total views, 1 views today