एस. पी सक्सेना/ बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के दिन कसमार बीडीओ द्वारा विद्यालय के छात्रो पर लाठी चार्ज के खिलाफ एसएससी प्लस टू के सैकड़ो छात्रो ने मोर्चा खोल दिया है। छात्रो ने कसमार के बाजारटांड़ के समीप सड़क जाम कर दिया। आंदोलनकारी छात्रों ने बीडीओ संतोष वुत्र्मार को अविलंब हटाने तथा उसपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बेरमो एसडीओ कुंदन कुमार के आश्वासन के बाद स्वतंत्रता दिवस की संध्या लगभग पांच बजे सड़क जाम हटाया गया था।
आंदोलन कर रहे छात्रो ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएससी प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय नारायण पाठक द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रगान दोहराया गया। इस दौरान अचानक बीडीओ व प्रखंड प्रमुख विद्यालय परिसर में आकर गलत ढंग से दोपहिया वाहन खड़ा करने का आरोप लगाते हुये प्रभारी हेडमास्टर व शिक्षको पर भड़क गये।
इस दौरान बीडीओ द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। उपस्थित छात्रों द्वारा मना करने पर बीडीओ ने छात्रो पर लाठीचार्ज कराया। जिसमें पांच छात्र घायल हो गये। छात्रो ने आरोप लगाया कि स्थानीय बीडीओ यहां आयेदिन तानाशाही व मनमानी करते हैं।
जब तक बीडीओ पर कार्रवाई नही होती तबतक आंदोलन जारी रहेगा। विद्यालय प्रभारी पाठक ने बताया कि बीडीओ द्वारा बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि बीडीओ प्रखंड के तमाम प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष होने के नाते यहां बैठक करते रहे हैं। चूंकि उनके पास बैठने की कोई जगह नहीं है।
गौरतलब है कि बीडीओ संतोष कुमार द्वारा कई बार बैठक की बात कहकर अध्ययनरत छात्रो को बाहर निकाल दिया गया। इस बात को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया था। तब से बीडीओ बदले की भावना से ग्रसित थे। स्वतंत्रता दिवस के दिन की घटना इसी का परिणाम है।
इस बाबत बेरमो के अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर बोकारो जिला मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, बेरमो पुलिस उपाधीक्षक राज वुत्र्मार मेहता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने में लगा रहा। घटना की लिखित शिकायत विद्यालय प्रबंधन द्वारा बोकारो उपायुक्त को दिया गया है।
323 total views, 1 views today