गुवा। गुवा के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कारों नदी में बुधवार को बोकारों स्टील वकर्स इंटक ने एक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया। इस दौरान इंटक के क्षेत्रिय महासचिव दुचा टोपों ने एक बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। साथ ही सेलकर्मियों के सेल के क्वाटरों की मरम्मति, एस वन के सेल कर्मियों से एस थ्री का कार्य लिया जाता है तो उसे एस थ्री का वेतन दिया जाए सहित अन्य समस्याओं पर मंथन किया गया।
जिसका निराकरण के लिए सेल प्रबंधन के साथ वार्ता कर सेल कर्मियों की समस्या का निराकरण करने की चर्चा की गई। बैठक के अंत में सभी इंटक के यूनियनों ने एक साथ बैठकर वनभोज का आनन्द लिया। इस दौरान मौकें पर दिलबाग सिंह, गोविंद भांजी, प्रदीप साहु, शिवकांत झा, मंगलु, सुरेश गोप, सीआर महापात्रों, गुरु चरण, कार्तिक दास, बिनोद सिंह, चुमनु टोपों, विश्वजीत दास सहित काफी संख्या में इंटक के सदस्यगण मौजूद थे।
373 total views, 2 views today