बोकारो। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुरक्षा व्यस्था से लैस किया जाएगा। इंटीग्रेटेड सुरक्षा व्यवस्था के तहत यात्री एवं उनके लगेज तक की जांच होगी। इसके तहत स्टेशन पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, एक्स रे लगेज स्कैनर और ऑपरेटर कंट्रोल रूम बनाकर स्टेशन परिसर की निगरानी की जाएगी। बोकारो स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त है राजधानी, शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ रोजाना 72 ट्रेनों का परिचालन होता है।
बोकारो रेलवे स्टेशन आद्रा मंडल को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है। स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधा देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। मालूम हो कि अभी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था काफी खस्ता हालत में है। रात में स्टेशन पर आरपीएफ बूथ में एक या दो ही जवान गश्ती के नाम पर रहते हैं। मुख्य प्रवेश द्वारा पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। हालांकि राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनों के समय स्वान दस्ता से जांच कराई जाती है।
स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही लगेज स्कैनर सिस्टम और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा, ताकि प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के पहले ही और यात्रियों और उनके सामानों की जांच कर ली जाएगी। स्कैनर लगने से बैग को बिना छुए ही पता चल जाएगा की लगेज में क्या है। मशीन कुछ भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर अलर्ट कर देगा। स्टेशन पर फिलहाल 30 हाई क्वॉलिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।
सूत्रों की माने तो स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता के प्रशिक्षित जवान व पदाधिकारी की नियुक्त किए जाएंगे। इनकी तैनाती से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होने के साथ बम की सूचना मिलने पर तुरंत उसकी जांच हो सकेगी और पाए जाने पर उसे निष्क्रिय भी किया जाएगा।
324 total views, 1 views today