पुलिस कर्मियों के कार्यों को सराहा
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी घातक बीमारी से बचाव को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर बोकारो एसपी चंदन झा लगातार बोकारो जिला के विभिन्न थानों का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं। इसके तहत एसपी झा ने 7 भी को बेरमो अनुमंडल के आधा दर्जन थानों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया।
ज्ञात हो की हाल के दिनों में बोकारो (Bokaro) जिला कोरोना मुक्त होने में सफलता प्राप्त कर लिया है। इसे देखते हुए जिला भर के पुलिस,प्रशासन महकमा ने अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है। साथ ही वरीय अधिकारी स्वयं मोनेट्रिंग करना आरंभ कर दिया है। इसी क्रम में बोकारो जिला एसपी चंदन झा व हेड क्वार्टर डीएसपी तथा बेरमो के प्रभारी एसडीपीओ सतीश चंद्र झा आदि ने थाना क्षेत्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने गांधीनगर थाना, बोकारो थर्मल थाना, कथारा ओपी, गोमियां थाना, आईइएल थाना तथा तेनुघाट ओपी का जायजा लिया।
इस दौरान एसपी झा ने उपस्थित थाना प्रभारी व् ओपी प्रभारी को पुलिस व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। कथारा ओपी निरीक्षण के दौरान एसपी झा ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को बताया की यह उनका मासिक क्राईम रिव्यू निरीक्षण है। जिसमें थाना क्षेत्रो में क्राईम की ग्राफ को देखा जाता है और इसके निदान के लिए संबंधित थानेदारो को दिशा निर्देश दिया जाता है। उन्होंने कहा की इस वक़्त इससे भी जरुरी है जिला में कोरोना महामारी का रिव्यू करना। एसपी ने कहा की हर थाना क्षेत्रो से रिपोर्ट लिए जा रहे हैं। अब तक के दौरों से एसपी पूरी तरह संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा की जिलावासी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने संयम व धैर्य के साथ कोरोना की जंग में लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया वह काबिले तारीफ है।
इसी का सफल परिणाम है की आज बोकारो जिला कोरोना मुक्त हो पाया है। एसपी ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि वे धैर्य और संयम बनाये रखे जब तक हम पुरी तरह से जीत हासिल न कर लें। लोगों को अधिक पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बस कुछ समय और सब्र करे। मौके पर उनके साथ हेड क्वार्टर डीएसपी सतीश चंद्र झा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो, बोकारो थर्मल के सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, एएसआई एस मुर्मु सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
493 total views, 1 views today