एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो (Bokaro) के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने वैश्विक महामारी कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस अधीक् जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व् कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
एसपी झा ने कहा है की झारखंड राज्य महामारी रोग कोविड-19 राज्य भर में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके रोकथाम हेतू जिला में कार्यरत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं सभी ओपी प्रभारी अपने स्तर से संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक बातों का अनुपालन अवश्य करें। जिसमें मुख्य रूप से थाना, ओपी, कार्यालय में नियमित अंतराल पर दवा के माध्यम से सैनिटाइज करें। प्रत्येक कर्मी अपना साबुन एवं सैनिटाइजर साथ में रखें। कभी भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएं। नाक, आँख, मुंह को बार-बार नही छुएं।
सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। मुंह एवं नाक को हमेशा मास्क से ढककर रखना सुनिश्चित करें तथा ग्लब्स का इस्तेमाल करें। कभी भी थाना/ पिकेट/ कार्यालय एवं अन्यत्र जगहों पर मजमा, बैठकी या ग्रुप बाजी नही करें। सभी कर्मी अपने -अपने रूम/बैरक/घर जाने से पहले यह ध्यान रखें कि सामने दरवाजा के पास बाहर बाल्टी में पानी के साथ ब्लीचिंग पाउडर को घोलकर रखें। अपने रूम/बैरक में प्रवेश करने से पहले ब्लीचिंग पाउडर/सैनिटाइजर से अपने हाथ अच्छी तरह से साफ करेंगे एवं इसी तरह अपने जूतों को साफ करेंगे। अपने घर में प्रवेश करते समय सुनिश्चित करें कि किसी वस्तु को न छुएं। बाहर से आने के बाद साबुन तथा शैम्पू का इस्तेमाल कर स्नान करें तथा अपने बाल को धोएं। परिवार के साथ रहने वाले पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी बड़े बुजुर्गों, नवजात शिशु एवं छोटे-छोटे बच्चों से दूरी बनाए रखें।
431 total views, 1 views today