साभार/ बोकारो। डाक विभाग ने आधुनिकीकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। कोर बैंकिंग सर्विस से जुड़े डाकघर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बदल जाएंगे, इसी के साथ डाकिए का कार्य भी बदल जाएगा, यानि वह चलता फिरता एटीएम होगा। डाकिया अब पैसे भी लाएगा और जमा भी कराएगा। हर डाकिए को हैंड हेल्ड डिवाइस दी जाएगी।
डाकघर के उपभोक्ताओं के कार्य घर बैठे हो सकेंगे। यह सुविधा सबकुछ ठीकठाक रहा तो जिले में अप्रैल माह से शुरू हो सकती है। इसके माध्यम से डाक घर के उपभोक्ता मनरेगा पेमेंट भुगतान और बचत खाता में पैसे जमा और निकासी कर सकेंगे। अप्रैल में प्रधान डाकघर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ेगा, इसके बाद डाकिया का कार्य भी बदल जाएगा। जिले के करीब 190 ग्रामीण डाक सेवकों को इस सुविधा से लैस किया जाएगा।
372 total views, 1 views today