उपायुक्त ने दिए डैम खोलने का आदेश
तेनुघाट/ बोकारो। लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर उपायुक्त श्री राय महिमापत रे के निदेश के आलोक में तेनुघाट बांध प्रमंडल, तेनुघाट ने 10500/297.55 क्यूसेक/क्यूबिक मी.प्रति सेकंड जल छोड़ने का निर्णय लिया है । तेनुघाट बांध प्रमंडल ने पेटरवार, बेरमो तथा चंद्रपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारियो को भी डैम के नजदीक क्षेत्रों में हिदायत बरतने को कहा है।
बांध प्रमंडल के अभियंता श्री ए. के. झा ने कहा है कि आवश्यकता से अधिक जल को डैम में नही रखा जा सकता अन्यथा डैम पर दबाव बढ़ सकता है साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में भी बाढ़ आने की संभावना है। साथ ही गोमिया एवं जरीडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा उपायुक्त, धनबाद को भी एहतियातन इसकी जानकारी दे दी गयी है ।
349 total views, 1 views today