एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर बेरमो विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव को लेकर इवीएम एवं वीवीपैट का फस्ट लेवल चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 12 जुलाई को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपयोग होने वाले इवीएम एवं वीवीपैट डाटा क्लीन कैसे होता है तथा व्रजगृह से ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को किन सवधनियों के साथ बाहर लाना है इसकी जानकारी सबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दी गई।
घोषणा से पूर्व सारी तैयारी पूर्ण कर ले
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि उप चुनाव की घोषणा अभी तक निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं किया गया। पदाधिकारी एवं कर्मी घोषणा से पूर्व सारी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बेरमो (Bermo) विधानसभा उप चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो व अंचल अधिकारी बेरमो को बनाया जा सकता है।
ज्ञात हो कि मशीनों को फस्ट लेवल चेकिंग करने के दौरान इसमे राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहते है। ताकि यदि कुछ इंजीनियरो से कुछ जानकारी लेना चाहते हैं तो उन्हें दिया जा सके। एम-तीन मॉडल नई इवीएम एवं वीवीपैट पूर्णतया सुरक्षित है। उच्च तकनीकी से बने होने के कारण इसमे किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नही की जा सकती है। मौके पर निदेशक डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा सहित प्रशिक्षक कोषांग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today