कोई भी समस्या हो, तुंरत जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर करें सम्पर्क-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार (Bokaro Deputy Commissioner Mukesh Kumar) द्वारा 2 जुलाई को कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखा जिनका त्वरित समाधान किया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में आये दिव्यांग संजय कुमार सिंह ने नया राशन कार्ड बनाने से संबधित आवेदन दिया। सिंह ने अपने आवेदन में लिखा कि उनकी पत्नी आरती देवी भी दिव्यांग है तथा वे निर्धन है। इनकी परेशानी को देखते हुए उपायुक्त ने तत्काल नया राशन कार्ड निर्गत करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर को दिया। उनके निर्देश पर तत्काल नया राशन कार्ड बनाकर फरियादी को हस्तगत करा दिया गया।
जनता मिलन में पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग से संबंधित आदि समस्याओं का निष्पादन हेतु उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को अग्रसर करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ कई फरियादियों की समस्याओं का समाधान उपायुक्त ने स्वयं पदाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात कर किया। उन्होंने आगे कहा कि जिन व्यक्तियों को किसी तरह का कोई भी समस्या हो तो तुंरत जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 06542-222111 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
330 total views, 3 views today