जनता मिलन कार्यक्रम में लगभग 25 फरियादियों ने सुनाई अपनी फरियाद
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बोकारो उपायुक्त राजेश कुमार सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Kumar Singh) ने 17 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन का आयोजन किया। जनता मिलन के दौरान लगभग 25 लोगो ने अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी। जिस पर उपायुक्त सिंह ने फरियादियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया।
उपायुक्त ने चंदनकियारी के बीडीओ को आवेदन कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया
उपायुक्त से मिलने वालों में चंदनकियारी प्रखंड के हद में चंदनकियारी नीच बाजार निवासी रघुनाथ दत्ता ने बताया कि उसका मिट्टी का घर बरसात के कारण वारिश होने से गिर गया है। जिसके कारण पुरा परिवार प्लास्टिक का लगाकर रह रहे है। जिससे बहुत दिक्कत हो रहा है। उन्होंने बताया कि वारिश के कारण हमेशा डर बना रहता है कि कब वारिश होगी। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वेदांता कम्पनी के छटनी को लेकर उपायुक्त से मिले लोग
उपायुक्त से मिलने वालों में आशुतोष सिंह ने बताया कि COVID-19 के कारण अप्रैल माह से वेदांता कम्पनी द्वारा उसे बैठा दिया गया है। उन्होंने बताया कि न ही कम्पनी में उन लोगों का योगदान कराया जा रहा है और न ही वेतन दिया जा रहा है। जब कि कम्पनी की सारी यूनिट पूरी तरह से चल रही है।
उपायुक्त ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया। इसी प्रकार जनता मिलन कार्यक्रम में मिलने वालों में सुभाष पाठक, मो0 सोएब अख्तर, श्रीप्रकाश सिंह, बजरंगी कुमार, बाबूलाल मरांडी, संतोष कुमार, छोटू महतो, हलधर महतो समेत लगभग 25 से अधिक फरियादियों ने आवेदन के माध्यम से पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, बिजली, सड़क, पेयजल आपूर्ति आदि समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।
जनता मिलन कार्यक्रम में आए रहिवासियों से उपायुक्त सिंह ने निवेदन किया कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी बोकारो वासी वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ-साथ मास्क का प्रयोग तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोना ना भूले। इस दौरान मुख्य रूप से डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, आंसुलीपिक अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
352 total views, 1 views today