पिछले एक साल के कार्यो की संपूर्ण विवरणी उपलब्ध कराएं-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) ने 20 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में लाइन डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में वरीय अधिकारियों में उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, निदेशक डीपीएलआर पी एन मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो नीतीश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त सिंह ने लाइन डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले एक साल में जो भी कार्य किये गए हैं उसकी संपूर्ण विवरणी उपलब्ध कराएं। साथ ही आगे किन किन योजनाओं पर कार्य करना है उसकी भी जानकारी दें।
बैठक में पथ प्रमंडल, श्रम विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, पशुपालन, गव्य, सहकारिता, यूआईडी का भी कुछ बातें सामने आई जिसपर चर्चा किया गया। बैठक में खासकर वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड 19 संकट को देखते हुए एसओपी का पालन कर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में कार्य करने की सलाह दी गई।
जिला को हर हाल में COVID 19 के खतरे से उबारने के लिए सभी सार्थक कदम उठाने पर भी विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्य तथा कोविड 19 राहत कार्य साथ साथ चलेंगे ताकि जो भी श्रमिक बाहर से आये हैं उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके।
354 total views, 1 views today