एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिले के सुदूरवर्ती एवं दूरदराज के कोरोना संक्रमितों को एक साथ लाने एवं जिला में संचालित COVID-19 अस्पताल तथा जिला कोविड सेंटर में आइसोलेट करने हेतु 26 अगस्त की संध्या उपायुक्त राजेश सिंह ने गोपनीय कार्यालय से कोविड-19 रथ को हरी झंडी दिखाकर उक्त क्षेत्रो के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु लगातार सैम्पल कलेक्शन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों से दस से ज्यादा लोगो को एक साथ लाने हेतु एम्बुलेंस छोटा पड़ जाता था।
इसके लिए एक बड़ी वाहन की आवश्यकता थी, जिसे आज रवाना कर उक्त समस्या को दूर किया गया है। रथ रवाना के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक, जिला योजना पदाधिकारी देवेन्द्र गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती आदि उपस्थित थे।
340 total views, 1 views today