साभार/ बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम में ऑपरेटिव के पद पर कार्यरत सुधीर कुमार के आवास का ताला तोड़ चोरों ने दस लाख रुपये मूल्य के गहने व दस हजार रुपये नकदी उड़ा लिए। सेक्टर दो सी के आवास संख्या 4-281 में रहने वाले कुमार की पत्नी श्रीदेवी बोकारो जेनरल अस्पताल में नर्स हैं। दंपती बोकारो मॉल में सिनेमा देखने गए हुए थे। रात एक बजे लौटै तो आवास का ताला टूटा हुआ मिला। पुस्तैनी गहने और नकदी गायब थे।
सुधीर कुमार ने बताया कि वे मंगलवार की शाम सवा छह बजे के बाद घर में ताला बंद कर घर से निकले। दंपती ने बाहर ही खाना खाया और फिर सिनेमा देखने चले गए। बताया जा रहा है कि बीते दिन मंगलवार को दिन दहाड़े सेक्टर तीन के दो आवास से चोर चार लाख से अधिक से गहने नकदी ले भागे थे। पुलिस का कहना है कि इन्हीं चोरों ने इस तीसरी चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है। चोर एक आवास में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं।
पुलिस को इनका बाइक नंबर भी हाथ लगा है। इनकी तलाश में पुलिस इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सिटी थाने में मिली फटकार, 100 नंबर पर तुरंत मिला रिस्पांस : गृहस्वामी सुधीर ने बताया कि जब वे अपनी पत्नी के साथ मॉल से लौटे और घर का ताला टूटा मिला। वह अपने एक साथी के साथ तुरंत सिटी थाना पहुंचे।
डेढ़ बजे रात में थाने के अंधेरे कमरे में एक पुलिस वाला सोया हुआ था। जगाकर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। इस पुलिस वाले ने कहा कि लिखित दीजिए। इसपर कहा गया कि कागज-कलम तो वह नहीं लाए हैं। पहले पेट्रो¨लग भेज दिया जाए ताकि तहकीकात शुरू हो जाए। इसपर पुलिस वाले ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। कागज-कलम नहीं है। ऐसा यहां नहीं होता है। संयंत्रकर्मी ने बताया कि वह थाने गए थे तो पत्नी ने 100 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दे दी थी। यहां से तुरंत रिस्पांस मिला और पुलिस वाले आकर जांच शुरू कर दी। सुबह जब थाना वे लोग जाकर रात में गलत व्यवहार की शिकायत की तो पुलिस अधिकारियों ने माफी मांगी।
271 total views, 1 views today