कथारा/ बोकारो (झारखंड)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार सुबह कथारा बुढ़िया दक्षिणी के मुखिया घनश्याम प्रसाद एवं पंचायत समिति सदस्य रोजी फिरदोश आरा के नेतृत्व में बाजार टांड में सफाई अभियान चलाया गया। बाजार टांड के लोगों ने गंदगी के अंबार को मुखिया एवं पंचायत समिति के नेतृत्व में सफाई की। बताया जाता है कि बाजार टाडं में वर्षों से साफ सफाई नहीं हुई, जिसके कारण कूड़े के बड़े-बड़े टीले बन गए थे।
लोगो ने झाड़ू लगाकर कूड़े में आग लगाया, परंतु कचरे के टीले को साफ करने के लिए मुखीया व पंचायत समिति ने JCB का सहारा लिया। पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति ने कहा कि कथारा सीसीएल आवासीय क्षेत्रों में भी कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। जिसे सफाई करने के लिए सीसीएल अधिकारियों का सहारा लेना पड़ेगा इस मौके पर राजेंद्र वर्मा स्वयंसेवक अंशु कुमारी, प्रीति कुमारी, वार्ड सदस्य नीतू देवी, गोविंद गोप, विकी कुमार, महेंद्र राम, बसंती देवी, मनोज कुमार पांडे, मनवा बेबी, शकुंतला देवी, निर्मला देवी, विमला देवी आदि आदित्य राजस्थानी लोक सफाई अभियान में शामिल थे।
284 total views, 1 views today