आखिरकार तंद्रा से जागी बोकारो प्रशासन

फल विक्रेताओं को किया तितर-बितर

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जगत प्रहरी सदा से समाज हित और राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करती रही है। इसका फलाफल 5 मई को बोकारो (Bokaro) जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा में देखने को मिला। जब जगत प्रहरी में छपे समाचार”आखिर कब जागेगी बोकारो की जनता, पुलिस पस्त-जनता मस्त” शीर्षक समाचार प्रकाशन के बाद बोकारो पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कथारा मोड़ शिव मंदिर के समीप सड़क किनारे दुकान लगाये दर्जनों फल बिक्रेताओं को लॉक डाउन का पाठ पढ़ाते हुए तितर-बितर कर दिया।

ज्ञात हो की वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लागू लॉक डाउन लागु होने के बाद से कथारा शिव मंदिर (Kathara Shiv Mandir) के पास सड़क किनारे फल विक्रेताओं की एक प्रकार से बाढ़ सी आ गई थी। जो मनमाने ढंग से ऊंची दरों पर फल बेच रहे थे। साथ ही इन्हें तथा फल खरीदने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग की तनिक भी परवाह नहीं रहता था। कई बार रहिवासीयों व् स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा इन दुकानदारों को चेतावनी देने के बाद भी इनपर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होने के बाद पुलिस भी थक हार कर शांत पड़ गयी। अंततःजगत प्रहरी ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद बोकारो थर्मल पुलिस हरकत में आई और 5 मई की सुबह उक्त स्थल पर पहुंच कर सभी फल विक्रेताओं को यहां से आवश्यक दूरी बनाकर दुकान लगाने की सख्त हिदायत दी।

एक अन्य जानकारी के अनुसार 5 मई को कथारा मोड़ के एक घड़ी दुकान के खुले होने की सूचना पाकर बेरमो बीडीओ के निर्देश पर बोकारो थर्मल थाना के कनीय अवर निरीक्षक रवि शर्मा सदल बल उक्त घड़ी दुकान पर जाकर दुकान को बंद करा दिया। तथा दुकानदार को ऐसी गलती दुबारा नहीं करने की चेतावनी दी। इस बावत उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया की पुलिस आखिर कितना देखती रहेगी। अपनी सुरक्षा के लिए लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। तभी हम सभी इस वैश्विक महामारी से अपना तथा समाज का बचाव कर सकेंगे।

 430 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *