एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पचास की संख्या में उपस्थित रहिवासियों ने रक्तदान किया।
गत् 11 जुलाई को गायत्री ज्ञान मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक(कार्मिक) ओ.पी.सिंह ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य इंसान को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। इससे रक्तदाता को कोई हानि नही होता है।
बल्कि दानदाता द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी को बचाता है। कृष्ण बल्लभ महाविद्यालय बेरमो के प्राचार्य डॉ बी.एन.रजवार ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने गायत्री परिवार के द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य के लिये कथारा के गायत्री समाज को साधुवाद दिया।
यहां मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) प्रणव कुमार दास, सहारा इंडिया कथारा शाखा के कैशियर सतीश कुमार बर्णवाल, समाजसेवक बिजय कुमार महतो, छोटन राम, प्राथमिक विद्यालय बोड़िया के प्रधानाध्यापक व् गायत्री परिवार कथारा के हनुमान दयाल सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद,सीसीएल कर्मी सब्बीर अहमद सहित पचास लोगो ने रक्तदान किया।
मौके पर गायत्री परिवार के पंचदेव प्रसाद यादव, एसपी सिंह, एचडी सिंह, बीपी वर्मा, जेपी विश्वकर्मा, सीबी प्रसाद, लालबाबू सिंह, सीताराम चौहान, रामविलास चौहान, जितेंद्र चौहान, झरी बर्णवाल, पुष्पा देवी, आशा देवी, रीना सिंहा आदि ने अहम योगदान दिया।
366 total views, 1 views today