एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने बोकारो उपायुक्त को पत्र भेजकर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली एवं कारो परियोजना से कोयला रोड सेल चालू कराने की मांग की है।
प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने 11 मई को पत्रांक क्रमांक-129/20 के माध्यम से उपायुक्त को प्रेषित पत्र में कहा है कि सीसीएल के धोरी क्षेत्र में बीते 4 मई से लॉक डाउन के बीच कमलों, तारमी, कारीपानी से कोयला रोड सेल चालू कर दिया गया है। वहीं बीएंडके क्षेत्र के करगली एवं कारो परियोजना से कोयला रोड सेल चालू नहीं किया गया है।
जिसके कारण स्थानीय डीओ धारकों, ट्रक मालिकों व् ट्रक चालकों तथा कोयला लदाई मजदूरों के शमक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पत्र की प्रति केंद्रीय कोयला मंत्री,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो, कोल इंडिया चेयरमैन तथा सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह को प्रेषित किया गया है।
435 total views, 1 views today