प्रहरी संवाददाता/ बगोदर (गिरिडीह)। भाजयुमों औरा मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद साहू ने 7 सितंबर को बगोदर (Bagodar) सरिया एसडीओ को जून माह का राशन गबन करने समेत 7 सूत्री मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि जून माह का चावल राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा अनाज आया था जो प्रति यूनिट 10 किलोग्राम लाभुकों को देना था। जबकि प्रति यूनिट 5 किलोग्राम ही लाभुको को अनाज दिया गया। साथ ही ऑनलाइन किए गए लाभुकों को प्रति यूनिट 10 किलोग्राम चावल देना था।
जबकि महज कुछ लोगों को ही चावल दिया गया। बाकी लोगों को चावल नहीं दिया गया।
साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को चावल और चना नहीं दिया गया। जितने लोग बाहर से आए हर पंचायत में एक या दो व्यक्ति को कोई लाभ मिला। कहा गया कि लॉक डाउन के दौरान हर पंचायत में 300 से 400 प्रवासी मजदूर आए थे।
इन लोगों का चावल कहां गया? कुछ विशेष पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर अधिक लोगों को अनाज का वितरण किया गया। मांग पत्र में कहा गया है कि ऑनलाइन किए गए लाभुको के आवेदन कार्ड प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के वेवसाइट लॉग-इन से 3 से 4 सालों से लंबित है जिसे छोड़ा जाए।
प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी के लाॅगिग में जितने भी कार्ड धारी लाभुकों की लंबित सूची है उन सभी लाभुकों को अति शीघ्र स्वीकृत किया जाए एवं दोषी अधिकारी को कारवाई किया जाए। सभी डीलर प्रत्येक माह राशन उठाव तथा वितरण सूची पट में सार्वजनिक करे। जिस पंचायत में राशन कार्ड धारी है उसी पंचायत में राशन वितरण की सुनिश्चित किया जाये।
392 total views, 1 views today