फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। वर्चुअल रैली के तहत बेरमो विधानसभा (Bermo Assembly) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25 जून को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM of Jharkhand Babulal Marandi) ने उप-चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। यहां के कार्यकर्ता गण से बातचीत के माध्यम से चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने चर्चा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा कि बेरमो की समस्याओं को सामने रखकर इस चुनाव में प्रचार प्रसार करना है। बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल इस संबोधन में शामिल थे। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के जरिडीह प्रखंड सदस्य सुभाष चंद्र महतो, सुनील मंडल, विक्रम गोस्वामी, सतीश चंद्र राय, विकास महतो, हरि शंकर सिंह, राजेश सिंह, गौरव सिंह, राठौर लहरी, अंबुज महतो, सुरेश महतो, राकेश गोस्वामी, सरोज चटर्जी, वरुण बनर्जी आदि शामिल थे।
375 total views, 1 views today