भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति ने विभाग को पत्र सौपकर की जांच की मांग
विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति ने मोर्चा खोल दिया है। प्रजापति ने होसिर में बन रहे जल मीनार निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए विभागीय जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी एवं पूर्वी पंचायत में बन रहे जल मीनार में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर 16 सितंबर को कार्यपालक अभियंता तेनुघाट प्रमंडल बोकारो को भाजपा के वरीय नेता देव नारायण प्रजापति ने पत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि भौतिक सत्यापन कर रहीवासियों के आग्रह पर भाजपा नेता प्रजापति ने पत्र द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अवगत कराते हुए कहा कि होसिर में दो जगहों पर बन रही पानी टंकी में पानी चढ़ाने के ट्रायल में टंकी से पानी झरने की तरह लीकेज हो रही है। यह योजना करोड़ों रुपए की है। जब शुरुआत में ही टंकी का यह हाल है तो आगे इसका भविष्य क्या होगा। स्थिति को देखकर भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है। इस प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले भी प्रजापति आवाज उठा चुके हैं।
बताया जाता है कि पानी पाइप बिछाने के लिए 1 साल से सड़कों को उसी तरह काट कर छोड़ दिया गया है। जिससे रहीवासियों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। होसीर पूर्वी पंचायत के तत्कालीन मुखिया रामवृक्ष रविदास के फंड से दो लाख रुपए पानी सप्लाई के लिए डैम से रथ टांड काली मंदिर तक लाया गया था। उसे भी ठेकेदार के माध्यम से क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जो आज तक नहीं बना। इस कारण रहीवासियों को सप्लाई का पानी भी बंद हो गया है।
निर्माण कार्य संबंधी अनियमितता का जिक्र करते हुए पत्र में कहा गया कि इस कार्य में बंगला भट्ठा ईटों का उपयोग किया जा रहा है,जबकि चिमनी भट्ठा का उपयोग किया जाना है। पत्र में पानी टंकी की जांच कर उस ढलाई को तोड़ने की बात कही और फिर से उसका निर्माण तय मानक से करने को कहा गया। ऐसा नहीं होने की स्थिति में 15 दिनों के अंदर आंदोलन करने की बात कही गई है।
393 total views, 1 views today