विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म पूर्वी पंचायत के नैनाटांड़ में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahato) के आदेश पर 61 जरुरतमंदो के बीच विधायक प्रतिनिधि बिपीन कुमार नायक ने 3 जुलाई को राशन कीट का वितरण किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि नायक ने कहा कि गरीब असहाय एवं वैसे मजदूर जिसके घर में परिवारजन भोजन प्राप्त करने में असमर्थ है वैसे जरुरतमंदो को कोरोना काल में उन्होंने गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के सहयोग से लगातार राशन कीट बांटने का काम कर रहे हैं।

इसी क्रम में 3 जुलाई को 61 लाभुकों के बीच राशन कीट का वितरण किया गया। नायक ने कहा कि गोमियां के लोगो को ऐसा व्यवहार कुशल विधायक मिला है जो हर वक्त जनता की सेवा के लिए तत्पर है। इस महामारी में लोग कैसे जीवन यापन कर रहे पता है इसलिए संकट की इस घडी में लोगो के साथ है। मौके पर आजसू पार्टी मंडल कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव, समाजसेवी सूरज यादव, कार्यकर्ता अनिल यादव आदि उपस्थित थे।
509 total views, 1 views today