विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में बैंक मोड़ गोमियां मुख्य पथ सड़क में बड़ा गड्ढा बन चुका है। गड्ढे के कारण बरसाती पानी जमा होने से आने जाने वाले राहगीरों और रहिवासी इसका अंदाजा नहीं लगा पाते हैं। सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे में रोजाना कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा है। यह घटना हर रोज किसी ना किसी के साथ घटता है।
बताते चलें कि गोमिया बैंक मोड मुख्य पथ पर आना जाना अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का रहता है। मगर शायद ही किसी की नजर पड़ता हो। अन्यथा अबतक इस गड्ढे नुमा सड़क की दशा परिवर्तित होता। गौरतलब है कि आम रहिवासी सड़क किनारे से गुजर जाते हैं। और तो और तुक्का यह कि गोमियां चौक से जितने भी सड़क निकलती है सभी में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। मवेशियों के कारण हर तरह के छोटे बड़े वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
खासकर रात के समय परिस्थिति और भी खराब हो जाती है। अंधेरे में मवेशी नजर नहीं आने से छोटे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ध्यान देने योग्य बात है कि गोमियां में जितने भी लोगों का मवेशी है वह सिर्फ शाम को ढूंढते हैं। ताकि दूध प्राप्त कर सके और सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए घर पर लाते हैं। उसके बाद फिर से उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। ऐसे में बड़ी गाड़ियों से कई बार पशुओं की भी हानि हुई है। जिनकी मवेशी है वह बेफिक्र हैं। इसका खामियाजा रहीवासियों को भुगतना पड़ रहा है और रहिवासी परेशान है।
482 total views, 1 views today