कोरोना संक्रमितों के इलाज का बोकारो में बेहतर व्यवस्था-डॉक्टर जितेंद्र

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। रेफरल अस्पताल जैनामोड़ (Jainamod) के प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) का यदि संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलते हैं तो बोकारो जेनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) एवं के एम मेमोरियल अस्पताल चास (K M Memorial Hospital Chas) के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। यह दोनों बोकारो जिला के चयनित अस्पतालों में शामिल हैं।

चयनित दोनों अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक पाठक के आदेशानुसार तीसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। यह बातें जेनरल अस्पताल के प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया तथा कहा कि बोकारो में कोरोना संक्रमितों के इलाज का बेहतर व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रवासी मजदूर अन्य प्रदेश से आते हैं तो जांच के बाद पॉजिटिव मरीज मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया जाएगा और यदि नेगेटिव पाया जाता है तो होम कोरनटाइन मे 14 दिनों के लिए रखा जाएगा। साथ ही उनके खाना पीने एव सोशल डिस्टेंस आदि का खास ध्यान रखा जाएगा।

 460 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *