रेस्ट शेल्टर हुए धराशायी, दर्जनों बाइक क्षतिग्रस्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। 11 मई के बाद फिर 13 मई की दोपहर लगभग बारह बजे आयी तेज आंधी ने बेरमो प्रखंड को निशाना बनाया। तेज आंधी के कारण सीसीएल के बी एंड के क्षेत्र के खासमहल परियोजना का रेस्ट शेल्टर देखते- देखते धराशायी हो गया। जिससे वहां खड़े दर्जनों दोपहिया बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।
तेज आंधी से कथारा ऑफिसर्स क्लब के समीप क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम के आवास में लगा विशाल वृक्ष धराशायी हो गया। जिससे ऑफिसर्स कॉलोनी व् बोड़िया बस्ती मार्ग लगभग चार घंटा अवरुद्ध रहा। संयोगवश दोनों घटनाओं में कोई हताहत नही हुआ। इस आंधी के कारण पिछड़ी के खेड़ो बस्ती में लगा पानी टंकी व् सोलर प्लेट उड़कर दूर खेत में जा गिरा।
जबकि जरीडीह के तेतरियाडीह जैनामोड़-जरीडीह मार्ग के समीप का विशाल बरगद वृक्ष गिरने के कारण यह मार्ग लगभग दो घंटा बाधित रहा। आंधी में यहां के पानी टंकी के समीप से गुजरे ग्यारह हजार वोल्ट विद्युत् तार टूटने से तार की चपेट में आकर कमलापुर निवासी नेथराम मुर्मू बुरी तरह घायल हो गये।
जिसे स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से जैनामोड़ स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेज आंधी में डीएवी पब्लिक स्कूल धोरी, माइंस रेस्क्यू कथारा, असनापानी मार्ग, कथारा जारंगडीह मार्ग पर कई पेड़ की टहनी टूटकर गिरने के कारण लगभग आधा घंटा आवागमन बाधित रहा।
312 total views, 1 views today