प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (Bermo) अनंत कुमार ने 12 सितंबर को अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अलग अलग समय मे बैठक की। जिसमे भू-जमाबंदी, राजस्व, दाखिल खारिज, विकास कार्य एवं 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र में संभावित उप चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
जमाबंदी को लेकर एसडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा जुलाई 2020 में निर्गत पत्र की चर्चा की गई। एसडीओ द्वारा जमाबंदी भूमि को गहन सत्यापन कर लगान निर्धारित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। उन्होंने बताया कि जो जमाबंदी सही नहीं है या जंगल झाड़ी दर्ज भूमि है वैसे जमाबंदी को रद्द किया जाए। दाखिल खारिज मामलों पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने सभी पेंडिंग दाखिल खारिज मामलों को निष्पादित करने का भी निर्देश दिया।
एसडीओ ने कहा कि 35-बेरमो विधानसभा उप चुनाव में संभावित उपचुनाव को लेकर पूर्व तैयारी में बेरमो प्रशासन जुटी है। सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों की भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत में चल रहे सभी विकास कार्यों की समीक्षा की गई पीएम आवास, मनरेगा योजना एवं अंबेडकर योजना की प्रगति पर चर्चा की गई।
471 total views, 1 views today