अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने 30 जून को अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर गोमिया थाना (Gomia Thana) के हद में बेलाटांड़ स्थित बोकारो नदी के पास अवैध बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त किया। छापामारी अभियान के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो सिंह ने बोकारो नदी तट से दो ट्रैक्टरों को जप्त किया जिनके माध्यम से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था।
अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों जप्त ट्रैक्टर को गोमियां थाना को सौंप दिया तथा जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि बेरमो अनुमण्डल क्षेत्रों में एसडीओ सिंह द्वारा लगातार अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अवैध धंधेबाज हैं कि मानते ही नहीं। इस क्रम में अवैध उत्खनन किए जा रहे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
345 total views, 1 views today