कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध बेरमो एसडीएम का कड़ा रुख

  • सात दोपहिया का काटा चालान
  • बिना मास्क पहने दुकानदार,ग्रहक व राहगिरो को कराया उठक-बैठक

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus) विकराल रुप धारण करती जा रही है वहीं दुसरी ओर लोग-बाग इस महामारी से बेपरवाह लग रहे हैं।ऐसे में कानून अपना कड़ा रुख अख्तियार करता है तो कोई आश्चर्य नहीं होता है।कुछ ऐसा ही नजारा 21 जुलाई की दोपहर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा मोड़ पर देखने को मिला।

जब बेरमो (Bermo) एसडीओ नितीश कुमार सिंह ने बिना हेल्मेट तथा बिना मास्क पहने सात दोपहिया वाहन चालकों की सरेआम क्लास ली साथ ही वाहनों का चालान काटकर थमा दिया। वहीं बिना मास्क लगाये दुकानदारों को दुकान से बाहर निकलवा कर दंड के रुप में उठक बैठक करवाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

जांच के क्रम में एसडीओ सिंह ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को तमाम तरह के जांच में तेजी लाने सहित बाजार में सड़को के किनारे वाहन खड़ी नहीं करने देने के लिए एक दो बार मुनादी के बैड भी आदेश नहीं मानने वालों से सख्ती से पेश आने की ताकिद दी।

ज्ञात हो कि कोई भी ऐसा गांव, कस्बा या शहर ऐसा नही बचा है जहां कोरोना ने दस्तक ना दी हो और अब तो कोरोना मौत का रुप धारण कर प्रदेश वासियों के लिए यमराज साबित हो रहा है। कभी किसी ने यह सोचने कि जहमत उठाया कि इस स्थिति का जिम्मेवार कौन है। सच्चाई है कि इसके जिम्मेवार भी हम खुद है। शासन तंत्र के लाख कोशिशों के बाद भी लोग सरकार द्वारा जारी बचाव के तमाम दिशा निर्देशों को ताख पर रखकर अपनी मनमानी पर उतर आये हैं।

आखिरकार बेरमो एसडीओ सिंह ने ऐसे लोगो के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए लोगो को बता दिया कि उनकी मनमानी नही चलने दी जायेगी। उनके साथ बेरमो सीआई, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो पुलिस बल के साथ पुरे चौक का भ्रमण किया और बीना मास्क लगाये दुकानदारों को दुकान से निकलवा कर दंड स्वरुप उठक बैठक करवाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं दुकानों में खड़े वैसे ग्राहक जिन्होने मास्क नही लगा रखे थे उन्हे भी दंडित किया मगर सबसे अधिक खफा वे बाइक सवारों व राहगिरो से दिखे।

एसडीओ सिंह ने सभी को बीच सड़क पर ही रोक कर खुब खरी खोटी सुनाई और उठक बैठक करवाया तथा सात दोपहिया वाहनों का चालान भी काटा। तथा कहा कि लोग अपनी आदत से बाज आ जाये नही तो उनका ठिकाना जेल में होगी। एसडीएम के कड़े तेवर देख कई रसुखदार अपना रास्ता बदल कर भागते नजर आए। एसडीएम के इस कड़े तेवर ने साफ कर दिया है कि अब उदन्डियों की खैर नहीं।

 459 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *