एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर 05 जुलाई को बेरमो बीडीओ प्रवीण कुमार चौधर (Bermo BDO Praveen Kumar Chaudhary) की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में खाद्यान्न वितरण व राशनकार्ड से सम्बंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ चौधरी ने उपस्थित जनों को प्रखंड क्षेत्रों में आने वाले सभी प्रवासी मज़दूरों का डिटेल ऐप के माध्यम से प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ चौधरी ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में जितना लंबित आवेदन है उसे आगामी 10 जुलाई तक खाद्यान्न वितरित करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अयोग्य राशन कार्ड धारियों को भी चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को सरेंडर करवाने का भी निर्देश दिया।

बैठक के बेरमो (Bermo) के अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, प्रखंड क्षेत्रों के सभी मुखिया एवं नगर परिषद फुसरो के सभी वार्ड सदस्य तथा उक्त क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सहित पंचायत सेवकगण उपस्थित थे।
402 total views, 1 views today