फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) राज्य में दो विधानसभा क्षेत्र बेरमो व दुमका में उपचुनाव (Bermo and Dumka assembly by-election) होना है। जिसमें बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो (Yogeshwar Mahto) उर्फ बाटुल फिर से चुनावी मैदान में आने के लिये एकबार फिर कमर कस लिया है।
इसकी घोषणा बाटुल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया। विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि बेरमो से चार बार वे चुनाव लड़े जिसमें दो बार जीते हैं। इस बार चुनाव में उनका मुख्य मुद्दा विकास का होगा।
इस बार यदि पार्टी उनपर विश्वास करती है तो अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने का मुख्य कारण 1932 के खतियान के आधार पर अलग हुआ जो झारखंड वासी के लागू होना अति आवश्यक है। जनता द्वारा चुने गए विधायकों को पुरा करना है। जिस प्रकार देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है उस को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव की तैयारी में सभी लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने भी कोरोना के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में यहाँ से भाजपा पार्टी की जीत होगी।
635 total views, 1 views today