रूर्बन मिशन के तहत ग्रामीणों को शहरी क्षेत्र का मूलभूत सुविधा दिलाना सरकार की है योजना-बीडीओ
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत 21 सितंबर को सियालजोरी रूर्बन क्लस्टर के चंदनकियारी (Chandankiyari) प्रखंड के साबड़ा पंचायत में कनवर्जेंस के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य शुरू की गई। चंदनकीयारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने विधिवत नारियल फोड़कर कर कार्य प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर बीडीओ वेदवती कुमारी ने बताया कि रुर्बन मिशन के तहत ग्रामीणों को शहरी क्षेत्र का मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की निश्चित योजना के रूप में रूबन कलस्टर में उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सारी मूलभूत सुविधाएं जैसे रोजगार से संबंधित मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मिनी राइस मिल, किताब कॉपी बनाने वाली केंद्र, मुर्गी पालन केंद्र, पशु शेड, मिनी जल मीनार इत्यादि पर कार्य किया जाना है। उक्त कार्य के दौरान मुखिया, प्रखंड समंवयक, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
402 total views, 1 views today