फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरीडीह प्रखण्ड कार्यालय में मनरेगा कार्यो को लेकर 6 अगस्त को बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता बीडीओ शशिभूषण वर्मा ने किया। बैठक में कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हो चुके अप्रावसी मजदूरों को अधिक से अधिक काम देने की योजनाओं पर वार्ता हुई।
जानकारी देते हुए जरीडीह (Jaridih) बीडीओ शशी भूषण वर्मा ने बाताया कि वर्तमान समय में राज्य के मनरेगा कर्मी हड़ताल पर हैं। उनके हड़ताल पर जाने के बावजूद मनरेगा कार्य को चालू रखना है। ताकि अप्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत आम बागवानी की खेती, वाटर हारवेस्टिंग ये दो नये योजनाओं को चालू रखना है ताकी ज्यादा से ज्यादा अप्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जा सके।
बैठक में बोकारो जिला मुख्यालय के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, मनरेगा के अधिकारी, सभी पंचायत सचिव, वी. एल. डब्लू।, तेजस्विनी महिला मंडल समिती के सदस्यों के अलावे अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे। मौके पर बीडीओ शशी भूषण ने बताया कि जरीडीह कार्यालय में नये बीडीओ दुमका से उज्जवल सोरेन के पदास्थापित होने की सम्भावना है। उनकी सेवा ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड राजस्व विभाग में कर दी गई है।
310 total views, 1 views today