15वें वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से बताया
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में 18 जुलाई को चन्दनकियरी प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में मुखिया व रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा, सोक पीट, वर्षा जल संचयन से सम्बंधित बैठक किया गया।
बैठक में बीडीओ ने सभी योजनाओं को सुचारू रूप से धरातल पर लाने का निर्देश उपस्थित पदधारियों को दिया। साथ ही उन्होंने सभी रोजगार सेवको को उक्त कार्यो की समीक्षा व देखरेख प्रतिदिन करते रहने की बात कही।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 15वें वित्त आयोग की योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया गया। उक्त योजनाओं में ओडीएफ प्लस की जानकारी, कम्युनिटीज सैनिटरी कंपलेक्स निर्माण की जानकारी, सोक पीट निर्माण कार्यो की जानकारी, वर्षा जल संचयन से सम्बंधित कार्य, सभी स्कूलों में हैंड वॉच यूनिट बनाने का निर्देश, ठोस एवं कचरा प्रबंधन के निस्तारण कैसे करें की जानकारी एवं नलोब प्रोग्रेस पर चर्चा किया गया।
उन्होंने सभी पंचायतों के मुखिया से कहा कि सभी योजनाओं को अपने-अपने पंचायतों में जल्द से जल्द शुरू करके ससमय पूर्ण करने को कहा। साथ ही कार्यों की समीक्षा भी करने को कहा। बैठक के दौरान बीपीओ, रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे।
404 total views, 3 views today