एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के दौरान देश भर में लॉकडाउन की वजह से गरीब तथा जरूरतमंद लोगों का पूरा ख्याल रखा जाए। इस उद्देश्य से बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को केंद्र व् राज्य सरकार की योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित करने की दिशा में कार्य किया जाए, ताकि गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की आर्थिक एवं भोजन की समस्या ना हो।
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर एवं सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि जरूरतमंद लोगों को सही समय पर डीलर द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाए। इसका निरीक्षण लगातार सभी पदाधिकारी करते रहे। इसी के तहत13 जुलाई को बोकारो जिला के सभी जन वितरण दुकानदार द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त के निदेश पर लाभुक को लंबित पेंशन का भुगतान किया
बोकारो उपायुक्त ने जिले के वृद्ध लोगों के लिए वृद्धा पेंशन पर विशेष बल देते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन अवधि में किसी भी लाभुक का पेंशन ना रोका जाए। इसी के तहत13 जुलाई को चंदनकियारी प्रखंड के बोगुला पंचायत की वृद्ध महिला भुदा देवी को उनके 31 माह से लंबित वृद्धा पेंशन की राशि 24,600 रुपये को चन्दनकियरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी के ग्रामीणों की उपस्थिति में नगद राशि प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि वृद्ध महिला भुदा देवी का आधार कार्ड में सुधार नही हो रहा था एवं उनका बैंक खाता भी नही था तथा वे कुष्ठ रोग से ग्रसित हैं। इसके कारण उनका पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था।
बोकारो वासियों से अपील
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बोकारो वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान राशन तथा वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं से संबंधित कोई भी समस्या हो तो लाभुक जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर संपर्क कर अपनी समस्या रख सकते हैं। समस्या दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
690 total views, 1 views today