चुरचू। चुरचू बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह ने शनिवार को देर शाम साढ़े छः बजे बिरहोर टोला नगड़ी में कुल 14 परिवार के बीच गर्म कपड़ा कंबल का वितरण किया। गर्म कपड़ा मिलते ही बीडीओ को बिरहोरों ने जूग जूग जियो कहा।
बताते चले की प्रखंड में पहली बार कोई महिला आलाधिकारी आई है जो जनता की सेवा के लिये सदैव ततपरता के साथ काम करते नजर आ रही है। बीडीओ ने बताया की कोई भी गरीब व असहाय बुजुर्ग ठंड का शिकार न हो। ठंड से बचाव के लिए आला व कंबल आदि की व्यवस्था करवाई जायेगी। कंबल वितरण में बीडीओ सह सीओ के अलावे कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
549 total views, 1 views today