ग्रामीणों को बिरसा हरित ग्राम योजना के बारे में दी जानकारी
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमियां (Gomia) प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र हुरलुंग पंचायत अंतर्गत क्षेत्र में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना, डोभा, टीसीबी एंव अन्य मनरेगा से संबंधित योजनांये की निर्माण कार्य को लेकर 26 जून को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव अंबष्ट एवं जिला परियोजना पदाधिकारी मनरेगा रुपेश तिवारी ने संयुक्त रुप से चल रहे उक्त स्थलो का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंबष्ट ने पंचायत के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य स्थल पर किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही किया जायेगा। कार्य स्थल पर केवल जॉब कार्डधारी को ही कार्य करने में प्राथमिकता देना है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को तीव्र गति से करने को कहा।
जिला परियोजना पदाधिकारी रुपेश कुमार तिवारी ने ग्रामिणों को राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा ग्रामिणों को स्वरोजगार से जोडने के लिये हर पंचायत, हर गांव मे योजना अंतर्गत कार्य करने की बात कही। ताकि कोई भी बेरोजगार न रहे। साथ ही साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम बागवानी योजना से होने वाले लाभों को बताया।
उन्होंने आगे बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीणों को फलदार वृक्ष लगाने व देखभाल करने संबंधी रोजगार मिलेगा। पौधारोपण के करीब 3 साल बाद प्रत्येक परिवार को 50,000/- रुपये की वार्षिक आमदनी होगी साथ ही फलों की उत्पादनकता बढ़ाने की स्थिति में फलों को प्रसंस्करण व उसके बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।
उपस्थित वरीय वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे एवं बीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में गोमियां के चत्तरोचट्टी एवं बड़की सिधावाड़ा में मनरेगा योजना की जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निदेश भी दिया गया।निरीक्षण के दौरान बीपीओ महेश कुमार, मनरेगा के बीएफटी प्रेमचंद रजक, कनीय अभियंता बिनोद कुमार, पंचायत के मुखिया पुरन महतो, पचांयत के रोजगार सेवक भोला महतो, युगेश्वर महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
417 total views, 1 views today