एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के है में कसमार प्रखंड के खैराचातर निवासी पत्रकार-लेखक दीपक सवाल दरवाजा रचित पुस्तक ‘जरा याद इन्हें भी कर लो…’ का विमोचन बीते 14 अक्टूबर को तेनुघाट स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में किया गया। मुख्य अतिथि झाप्रसे के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त अधिकारी सह जिला सांसद प्रतिनिधि डॉ लंबोदर महतो, जल संसाधन तथा पेयजल और स्वच्छता मंत्री के आप्त सचिव सुजीत कुमार, तेनुघाट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा उर्फ अंतू बाबू, लेखक की माताश्री गीता देवी, बोकारो के समाजसेवक राजकुमार जायसवाल समेत आगंतुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
विषय प्रवेश कराते हुये लेखक दीपक सवाल ने बताया कि यह पुस्तक स्वतंत्रता आंदोलन पर केंद्रित है। वर्तमान बोकारो जिला समेत प्राचीन मानभूम एवं उत्तरी छोटानागपुर में ऐसे अनेक स्वतंत्रता सेनानी थे, जो देश की आजादी के लिए मर-मिटे, लेकिन इतिहास के पन्नों में उन्हें उस अनुरूप जगह नहीं मिली।कई स्वतंत्रता सेनानी तो पूरी तरह से गुमनाम होकर रह गए एवं अभाव व तंगहाली की जिंदगी जीते हुए इस दुनिया से चले गये। लेखक के अनुसार इस पुस्तक में इस इलाके में हुए स्वतंत्रता आंदोलन को सार-संक्षेप में समेटने के साथ-साथ लगभग सभी स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा को सामने लाने का प्रयास किया गया है।
डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि समाज को ऐसी पुस्तकों की जरूरत है, ताकि वर्तमान व आने वाली पीढ़ी अपने क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास से अवगत हो सके।उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा लगाने को घोषणा की। सुजीत कुमार ने कहा कि इतिहास की समझ को विकसित करके ही हम नए समाज के लिए मजबूत बुनियाद रख सकते हैं। इस मायने में यह पुस्तक काफी उपयोगी साबित होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार अनंत मोहन सिन्हा (अंतू बाबू) ने कहा कि इस पुस्तक के जरिये लेखक ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने का काम किया है।
सरकार को ऐसे परिवारों को संज्ञान लेकर मान सम्मान व पहचान बढ़ानी चाहिए। कार्यक्रम को इफ्तेखार महमूद, अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, वकील प्रसाद महतो, मुरारी कृष्ण चौबे, विमल कुमार जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, तुलसीदास जायसवाल, गौतम सागर आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर राकेश वर्मा, अमूल्य जायसवाल, सुनील कपरदार, पंकज जायसवाल, राजेश कुमार रॉय, सूरज जायसवाल, घनश्याम महतो, जितेश भट्टाचार्य, रमेश चंचल, प्रेमजीत, विष्णु जायसवाल, नवीन जायसवाल, कुलदीप जायसवाल, डॉ संतोष कुमार, बैजनाथ महतो, शंकर महतो, रणदेव मुर्मू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
संचालन पत्रकार ओमप्रकाश सहगल व धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार जायसवाल ने किया। जबकि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी होपन मांझी, लक्ष्मण मांझी, काशीश्वर प्रसाद चौबे, जन्नत हुसैन अंसारी, चुनु महतो, गुलू रविदास, अलवतिया देवी, जटाशंकर महतो, शिवदयाल महतो, विद्याशंकर तिवारी, सुखदेव प्रसाद, मो यासीन अंसारी, जगदीश प्रसाद चौरसिया आदि के परिजनों को अतिथियों के हाथों शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
455 total views, 1 views today