एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा (Kathara) मोड़ के एक होटल संचालक के करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 24 जुलाई को कथारा मोड़ में बेरमो के एसडीएम नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर बैरिकेटींग किया गया।
निरिक्षण के क्रम में स्वयं बेरमो एसडीओ सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा निरीक्षण कर भारत मोबाइल दुकान से लेकर बाजार टांड़ के गली तक बैरिकेटींग कर मार्ग को पुरी तरह से बंद करने की बात कही।
उनके साथ उप स्वास्थ्य केंद्र जरिडीह बाजार के एमटीएस डॉक्टर कुमार मनीष, अनिल मिश्रा, रंजीत कुमार, प्रफुल महतो, सुनील ठाकुर, सीएचओ फेमिना डॉन, नर्स रोसिता मरांडी, स्नेह लता, निकिता, सेविका दीपमाला कुजुर, पुष्पा कुमारी ने प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों रहिवासियों का स्क्रीनिंग लिया गया।
मौके पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सहायक प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक सुरेश राम, सुधांशु श्रीवास्तव, रवि शर्मा, बोरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, उत्तरी पंचायत के मुखिया पति एवं पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, वार्ड सदस्य राजेंद्र वर्मा, समाजसेवी मॉरिस, मनोज महतो इत्यादि मौजूद थे।
443 total views, 1 views today