एहतियात के तौर पर तेनुघाट में बंद किया गया बैंक व एटीएम

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा तेनुघाट (State Bank of India, Tenughat Branch) के एवं एटीएम 20 अगस्त दोपहर को बंद कर दिया गया। इस बारे में पूछने पर बैंक के मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि बैंक के एक स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण बैंक एवं एटीएम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उच्च अधिकारी के निर्देश पर बंद किया गया है।

आगे बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले स्टाफ जो 14 अगस्त के बाद से ही बैंक नहीं आ रहे हैं। उनकी बेटी को कोरोना पाया गया था। उसके बाद उन्होंने 17 अगस्त को फोन कर जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने भी अपना जांच करवाया। आज उन्होंने फोन के द्वारा बताया कि उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया।

प्रबंधक ने बताया कि इसकी जानकारी बैंक के उच्च अधिकारी सहित अन्य लोगों को दे दिया गया। जहां उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बाद मिले निर्देश और सुरक्षा के दृष्टिकोण के मद्देनजर बैंक बंद करवाया गया। आगे फिर बैंक एवं एटीएम को सबसे पहले सेनेटाइज करवाया जाएगा। फिर बैंक के कर्मचारियों की जांच होगी। उसके बाद उच्चतर अधिकारी के आदेश के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

 361 total views,  1 views today

You May Also Like