प्रहरी संवाददाता/ जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह (Jaridih) प्रखंड के हद में जैनामोड़ में 25 जुलाई को केला का कोल्ड स्टोर खोला गया। केले का कोल स्टोर खुलने के बाद मंडी बाजार के आसपास केला का दाम कुछ निचले स्तर पर आ गया है। जिससे आम नागरिकों को भी राहत मिली। साथ में फल विक्रेताओं को सही समय पर उचित मूल्य पर केला उपलब्ध हो रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण वाहन परिचालन कम हो गया है। अब लोकल स्तर से ही केले की खरीदारी कर उसे पकाकर केले की बिक्री होती है। इसका उचित मूल्य ही मिलता है। सैनिक केला कोल्ड स्टोर के मालिक तबरेज खान ने बताया कि वे कच्चा केला पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों से थोक माल लेकर जैनामोड़ के फोरलेन में स्टोर में पकाने का काम होता है।
तबरेज ने बताया कि लोकल क्षेत्र का भी कच्चा केला बाजार मूल्य के अनुसार लेते हैं। इस तरह बेरोजगार बैठे युवकों को भी रोजगार मिलने की संभावना इस केले के रोजगार से बढ़ रहा है। अब कोल्ड स्टोर वाले इस क्षेत्र के किसानों को जागरूक कर केले की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का काम भी करेंगे।
523 total views, 1 views today