बड़ाजामदा/ गुवा। आर सी पी पी कम्प्युटर एजुकेशन के विद्यार्थियों ने इस वर्ष की परीक्षा में पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। तीन विषयों पर 27 अगस्त को हुई वार्षिक परीक्षा हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष की परिक्षा में डी सी ए, ए डी सी टी टी सी और सी सी ए में डी सी ए की जिला टॉपर नीलम नायक को 90. 6 प्रतिशत, द्वितीय राज वुत्र्मार गुप्ता को 89. 8 प्रतिशत, तृतीय आँचल तियु को 88.2 प्रतिशत, चौथा नीता दास को 88.2 प्रतिशत, पांचवा लक्ष्मी देवी को 87.4 प्रतिशत अंक मिला है।
इन छात्रों ने टॉप 5 में अपना स्थान बनाया है। इसी तरह कोर्स ए डी सी टी टी सी के प्रथम दिव्या कुमारी ठाकुर 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सी. सी. ए में प्रथम मोनिका सिन्हा व रागिनी ठाकुर 73 प्रतिशत लाकर दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कंचन पान, पूनम कुमारी गुप्ता 69 प्रतिशत लाकर दोनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय पवन आपट 68 प्रतिशत लाकर टॉप पर अपना स्थान बनाया।
आर सी पी पी कम्प्युटर की बड़ी कीमयाबी पर एजुकेशन के प्राचार्य रंजन साहू ने छात्रों को मार्कशीट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की इसी तरह कम्प्युटर जगत में अपना नाम और बड़ाजामदा का नाम रोशन करते रहें। इस परीक्षा में नीलम नायक 90.6 प्रतिशत लाकर अपने नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
नीलम नायक ने बताया की उनके माता-पिता और शिक्षक के आशिर्वाद से आगे की ओर बढ़ रही हूँ और मैं भविष्य में कम्प्युटर इंजिनियर बनना चाहती हूँ। आर सी पी पी रांची के डायरेक्टर विष्णु कुमार प्रजापति ने बताया की पुरे भारत में हमारे 360 कम्प्युटर सेंटर हैं। आर सी पी पी बड़ाजामदा 2017 का रिजल्ट को देखकर हमे बहुत खुशी हुई।
उन्होंने कहा कि आर सी पी पी झारखंड में भी इसी तरह से रिजल्ट देखकर अपना जगह बनाएगी। इस अवसर पर आर सी पी पी के सदस्य मो. बाबर, शेखर साहू, अंजलि नंदी, रीना मिश्रा, रघुनाथ चौधरी, कृष्णा मोहन ठाकुर, अजित करुआ, शीतल साव, मदन गुप्ता, आशा देवी, प्रीति हेम्ब्रेम, नन्दलाल उराँव आदि मौजूद थे।
377 total views, 1 views today