लापरवाही के कारण बाबा साहब की प्रतिमा शेड निर्माण कार्य अधूरा

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। शासकीय लापरवाही के कारण गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में बैंक मोड़ स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर शेड निर्माण कार्य 10 महीनों से रुका हुआ है। जानकारी के अनुसार उक्त शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास 14वें वित्त आयोग से 28 अक्टूबर 2019 को स्थानीय वार्ड सदस्या सुनीता देवी ने किया था।

इसकी प्राक्कलित राशी 1 लाख 23 हजार रुपए बताया जा रहा है। ग्यारह माह गुजर जाने के बावजूद अभी तक इस निर्माण कार्य को मूर्त रूप देने का कोई अता पता नहीं। बाबा साहब ने देश को कानून दिया और नागरिकों को मौलिक अधिकार दिया। वही बाबा साहब आज अपने अधिकार के लिए राह देख रहे हैं।

इस संबंध में पलिहारी गुरुडीह के पंचायत सेवक घनपत कुमार महतो से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि इस बात को वह मानते हैं,कि कार्य में काफी देर हो चुकी है। उन्होंने 21 सितंबर से काम चालू करने की बात कही थी, लेकिन अब वे संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने की बात कह रहे हैं।

 290 total views,  1 views today

You May Also Like