एस. पी. सक्सेना/ रांची (झारखंड)। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar das) को टाटा स्टील (Tata steel) के सीएमडी नरेंद्रन ने कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल एवं टाटा स्टील के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जमशेदपुर (Jamshedpur) के समग्र विकास में टाटा स्टील की भूमिका पर वार्ता हुई। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि टाटा स्टील सीएसआर मद के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को प्रमुखता दे। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत टाटा स्टील अपने नोआमुण्डी, झरिया तथा घाटो स्थित अस्पतालों को सूचीबद्ध (इम्पैनल) करे।
इससे राज्य की गरीब जनता उसमें इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेगी। टाटा स्टील के सीएमडी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास और राज्य की अहम प्राथमिकताओं में टाटा स्टील अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करेगा।
330 total views, 1 views today