एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन द्वारा COVID-19 के संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लगातार जिले के सभी सेक्टरों एवं चास नगर निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत क्षेत्र में लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बोकारो (Bokaro) के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने 24 जुलाई को बताया कि कुल आठ वाहनों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जिले के लोगों को महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें इससे सुरक्षा हेतु जानकारियां प्रदान की जा रही है। डीपीआरओ भारती ने बताया कि कोविड-19 के प्रभावित क्षेत्र में अलग अलग वाहन से प्रचार किया जा रहा है।
इन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से अपील की जा रही है कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं बिना वजह अपने घरों से बाहर ना निकले। उनके अनुसार इस हेतु लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से विशेष रूप से जागरूकता रथ के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आमजनों के बीच इस आपदा की घड़ी में जानकारियां दी जा रही है। ताकि इस महामारी को रोका जा सके।
308 total views, 1 views today