एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पत्रकार एकता मंच की मासिक गोष्ठी 17 मार्च को कथारा स्थित सीसीएल अतिथि गृह (CCL guest house, Kathara) के सभागार में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो मास्टर व संचालन आर पी सिंह द्वारा किया गया। बैठक आरंभ होने के पूर्व सभी सदस्यों ने निर्धारित सदस्यता राशि जमा किया।बैठक में बीते दिनों धनबाद के कतरास स्थित लिलोरी धाम में कुछ लोगो द्वारा पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए शासन से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर आरोपीयों कि गिरफ्तारी की मांग किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष महतो ने कहा की जल्द ही कथारा मे प्रेस क्लब की स्थापना की जायेगी। मंच के सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी धैर्य रखे और मंच को मजबूत करने का काम करे। मौके पर मुख्य रूप से एस पी सक्सेना, राम अयोध्या सिंह, साबिर अंसारी, रामप्रवेश सिंह, वीरमणि पांडेय, चन्द्रशेखर कुमार, नवीन कुमार सिन्हा, पवन सिह, अविनाश कुमार उर्फ राजा, जगदीश भारती आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
394 total views, 1 views today