एस. पी. सक्सेना/ कथारा (बोकारो)। विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से कथारा पुलिस (Kathara Police) ने बीते 16 नवंबर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। जिसमें मुख्य रूप से गोमियां अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल, पुलिस निरीक्षक गोमियां सुजित कुमार, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो आदि के अलावा दर्जनों सशस्त्र बल शामिल थे। फ्लैग मार्च झिरकी यादव टोला, हरिजन टोला, मुस्लिम टोला में किया गया।
393 total views, 1 views today