एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वृहत मतदाता जागरुकता (Voter awareness) कार्यक्रमों की कड़ी में एक और कड़ी जोड़ते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त मुकेश कुमार ने बीते 15 नवंबर को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथों को जागरूकता फैलाने हेतु रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कुल 11 मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय कर्मी आशुतोष कुमार ने देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता रथों में से कुल 09 रथ बोकारो जिले के सभी 9 प्रखंडों में घूमेंगे। बाकी बचे दो रथों में से एक बी.एस.एल. एरिया और दूसरा चास नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं को अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा।
कुमार ने कहा कि फूल पत्ती, माइक-चोंगा और मतदाताओं के लिए उपयोगी फ्लेक्स बोर्ड से सुसज्जित यह मतदाता जागरूकता रथ मतदाताओं और खासकर पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को अपने मताधिकार की शक्ति का उचित और सटीक प्रयोग करने की प्रेरणा देगा। इन गाड़ियों पर किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध टोल फ्री नंबर 1950 तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों जैसे चुनाव को प्रभावित करने वाले पैसे व शराब का वितरण, हथियार का प्रदर्शन, अवैध तरीके से प्रचार प्रसार करना, अवैध भाषण देना आदि कई प्रकार के मामलों, रिपोर्टिंग के लिए उपलब्ध ऐप सी.विजिल की जानकारी गांव-गांव में घूम घूम फैलाएगा।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना करने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मुकेश कुमार ने एक विशाल गुब्बारे का अनावरण किया। समाहरणालय के छत पर लगा 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ता यह गुब्बारा सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। स्वीप कार्यक्रम के तहत गुब्बारे को लगाया गया है। यह गुब्बारा लगभग 100 मीटर की दूरी से ही मतदाता जागरूकता का संदेश देखने वालों को दे रहा है।
मौके पर स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्र, वरीय निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन कोषांग-सह-पी.एल.आर. पशुपतिनाथ मिश्र, चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्र, वरीय लेखा पदाधिकारी मनरेगा पंकज दुबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो आदित्य मोहन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव रंजन, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, जीआरसी अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
310 total views, 1 views today